Forgot password?    Sign UP
अर्जेंटीना को हराकर चिली ने  कोपा अमेरिका फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीता |

अर्जेंटीना को हराकर चिली ने कोपा अमेरिका फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीता |


Advertisement :

0000-00-00 : चिली ने अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में 4-1 से हराकर 99 वर्ष बाद कोपा अमेरिका फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया | फाइनल मैच चिली के सैंटियागो के एस्तेडियो नैशनल (नेशनल स्टेडियम) में 5 जुलाई 2015 को खेला गया | और दोनों टीमें निर्धारित समय में गोल करने में असफल रही जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में मेजबान चिली ने 4-1 से फाइनल मैच जीत लिया गया | पेनल्टी शूटआउट के दौरान अर्जेंटीना की ओर से सिर्फ मैसी ही गोल कर सके | और वहीं हिगुएन और बानेगा गोल करने से चूक गए | जबकि चिली की ओर से फर्नांडेज, विडाल, अरांगुएज और एलेक्सी सांचेज ने गोल किए | आपको बता दे की इसके पहले चिली की टीम वर्ष 1956, 1979 व 1987 में फाइनल में पहुंचीं थी. अर्जेंटीना भी 14 बार कोपा अमरीका फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीत चुका है |

पुरस्कार इस प्रकार से वितरित किये गये :
# सेनटेन्डर फेयर प्ले: पेरू
# किआ मोटर्स गोल्डन गल्वस: क्लाउडियो ब्रावो (चिली)
# क्लारो सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी: जेसन मुरिलो (कोलम्बिया)
# सेनटेन्डर टॉप स्कोरर: एडुआर्डो वर्गास (चिली) और पाओलो ग्युरेरो (पेरू)

कोपा अमेरिका फुटबॉल विश्व कप के बारे में :
कोपा अमेरिका को पूर्व में दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल चैम्पियनशिप के नाम से जाना जाता था | यह एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता है जो दक्षिण अमेरिकी महाद्वीपीय की पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल टीमों के बीच आयोजित की जाती है | यह सबसे पुरानी अंतरराष्ट्रीय महाद्वीपीय फुटबॉल प्रतियोगिता है | इसकी स्थापना वर्ष 1916 मे की गई थी | आपको बता दे की सबसे ज्यादा बार कोपा अमेरिका कप खिताब जीतने का रिकार्ड उरुग्वे (15) के नाम हैं |

Provide Comments :


Advertisement :