Forgot password?    Sign UP
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति "निलयम गार्डन" में नक्षत्र वाटिका का उद्घाटन किया |


Advertisement :

0000-00-00 : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 6 जुलाई 2015 को सिकंदराबाद स्थित बोलारम में राष्ट्रपति निलयम गार्डन में नक्षत्र वाटिका का उद्घाटन किया है | वाटिका (उद्यान) में लगे पौधे ग्रहों, राशियों और सितारों का प्रतिनिधित्व करते हैं | और नक्षत्र वाटिका का लेआउट 0.91 एकड़ भूखंड पर वैदिक ज्योतिष के श्रीचक्र के अनुसार विभिन्न ज्यामितीय संयोजनों पर आधारित है |

नक्षत्र वाटिका के बारे में कुछ सामान्य तथ्य :
# इसके कोर में एक वर्ग है जिसमें 9 अन्य वर्ग सम्मिलित हैं जो नौ ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं |
# प्रत्येक वर्ग में एक विशेष पेड़/पौधा लगाया गया है जो एक ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है |
# पहला आन्तरिक मध्य बैंड 12 अन्य छोटे केन्द्रों में विभाजित है जो 30 डिग्री के कोण पर 12 राशियों को दर्शाते हैं |
# बाहरी बैंड में 13-20 डिग्री पर छोटे चक्रों के साथ 27 भाग मौजूद हैं जो प्रत्येक नक्षत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा प्रत्येक नक्षत्र के लिए एक विशेष पेड़/पौधा लगाया गया है |
# कुल मिलाकर 48 पेड़ों/पौधों द्वारा 9 ग्रहों, 12 राशियों तथा 27 नक्षत्रों को दर्शाया गया है |
# इसके अतिरिक्त उद्यान में पीपल, नीम तथा बिल्वा के पेड़ों को भी उचित स्थानों पर लगाया गया है, जिनके चलते यहां कुल 51 पेड़/पौधे मौजूद हैं |
# नक्षत्र वाटिका निलयम गार्डन में ऐसा दूसरा स्थान होगा जिसमें हर्बल गार्डन भी मौजूद है |
# यह गार्डन तथा निलयम गार्डन जनवरी 2016 से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा |

Provide Comments :


Advertisement :