
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने "पशु पोषण" एप्लिकेशन का शुभारंभ किया |
0000-00-00 : राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (National Dairy Development Board, NDDB) ने किसानों के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन "पशु पोषण" का शुभारंभ 7 जुलाई 2015 को किया | और इसका उद्देश्य दुग्ध उत्पादन को बढ़ाकर और भोजन की लागत में कटौती करके डेयरी किसानों की आय को बढ़ावा देना है | इस मोबाइल एप्लिकेशन का उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया था | और यह एप्लीकेशन वेब और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है | पशुपालकों को सिर्फ इस http://.naph.nddb.coop वेबसाइट पर जा कर अपना पंजीकरण करना है, फिर अपने एंड्राइड (Android) फ़ोन पर अपने पशु (गाय/ भैंस) का पंजीकरण करके उनका आहार संतुलन करना है |
राष्ट्रीय डेरी योजना के अंतर्गत चल रहे आहार संतुलन कर्यक्रम के द्वारा स्थानीय जानकार व्यक्तिओं के माध्यम से अभी यह सेवा पशुपालकों तक ही पहुंच रही है | जो अभी तक किये गये कार्यान्वयन में यह पाया गया है कि हर एक पशु में औसतन आधा लीटर दूध की वृद्धि हुई है, खिलाने पर होने वाला खर्चा घटा है, दाने-चारे का नुकसान कम हुआ है और कुल मिलाकर किसानों की आय में प्रति पशु प्रतिदिन 15 से 20 रुपये की वृद्धि हुई है | इसके साथ-साथ पशु के सामान्य स्वास्थ में सुधार हुआ है, दूध देने की अवधि बढ़ी है तथा प्रजनन क्षमता में सुधार हुआ है | इससे दो ब्यांतो के बीच का अंतर भी कम होता है |