Forgot password?    Sign UP
नोवाक जोकोविक ने पुरुष एकल विंबलडन ख़िताब जीता, पेस-हिंगिस द्वारा डबल्स में दर्ज की जीत |

नोवाक जोकोविक ने पुरुष एकल विंबलडन ख़िताब जीता, पेस-हिंगिस द्वारा डबल्स में दर्ज की जीत |


Advertisement :

0000-00-00 : विश्व रैंकिंग में नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने 12 जुलाई 2015 को लंदन स्थित खेले गये विंबलडन मुकाबले में रोजर फेडरर को हराकर ख़िताब प्राप्त किया है | जोकोविक ने 7-6, 6-7, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब अपने नाम बरकरार रखा | और सर्बिया के जोकोविक ने पहले दो सेटों में कड़ी चुनौती मिलने के बाद दो घंटे 56 मिनट तक चले मैच में ख़िताब अपने नाम किया | तथा यह नोवाक जोकोविक का तीसरा विंबलडन खिताब है | आपको बता दे की इससे पहले उन्होंने वर्ष 2011 में राफेल नडाल तथा वर्ष 2014 में फेडरर को हराकर खिताब जीता था |
वह तीन बार विंबलडन खिताब जीतकर जॉन मैकनरो तथा बोरिस बेकर जैसे खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं | तथा जोकोविक का यह कुल नौवां ग्रैंडस्लैम खिताब है | स्विट्जरलैंड के 33 वर्षीय खिलाड़ी फेडरर को लगातार दूसरे वर्ष खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा जिससे वह आठवीं बार ख़िताब जीतने से चूक गये |

कुछ सामान्य बातें युगल ख़िताब के बारे में :
भारत के टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने 12 जुलाई 2015 को अपना 16 वां युगल विंबलडन खिताब जीता | और उन्होंने अपनी स्विस पार्टनर मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर एलेक्जेंडर पेया और टिमिया बाबोस की जोड़ी को 6-1,6-1 से हराया | मार्टिना हिंगिस के साथ उन्होंने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया है | तथा इससे पहले उन्होंने हिंगिस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था |

Provide Comments :


Advertisement :