Forgot password?    Sign UP
सेरेना विलियम्स ने 21वां ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता |

सेरेना विलियम्स ने 21वां ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता |


Advertisement :


0000-00-00 : विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने 11 जुलाई 2015 को वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट विंबलडन के महिला एकल मुकाबले में स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा को हराकर खिताब प्राप्त किया है | सेरेना ने सेंटर कोर्ट में हुए फाइनल मुकाबले में मुगुरुजा को एक घंटा 23 मिनट में 6-4, 6-4 से हराकर यह ख़िताब प्राप्त किया है | और यह उनका छठा विंबलडन महिला एकल तथा 21 वां ग्रैंड स्लैम खिताब है | इससे पहले वह स्टेफी ग्राफ द्वारा 22 ख़िताब प्राप्त करने के रिकॉर्ड से सिर्फ एक खिताब दूर हैं, जबकि टेनिस इतिहास में सर्वाधिक 24 ख़िताब प्राप्त करने वाली ऑस्ट्रेलियाई मार्गरेट कोर्ट से तीन ख़िताब दूर हैं |
आपको बता दे की इस जीत से उन्हें 18 लाख पौंड (27 लाख डॉलर) की इनामी राशि भी प्राप्त हुई | सेरेना ने सेमीफाइनल में रूसी खिलाड़ी मारिया शारापोवा को हराया जबकि सेरेना और शारापोवा के बीच यह 20वीं भिड़ंत थी, जिसमें सेरेना ने 17वीं बार जीत हासिल की |

Provide Comments :


Advertisement :