
मुकेश बंसल (Mukesh Bansal) अनंत नारायणन मिन्त्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये गये |
0000-00-00 : हाल ही में फैशन एवं लाइफस्टाइल एम-कॉमर्स कम्पनी मिन्त्रा ने 21 जुलाई 2015 को अनंत नारायणन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की गयी है | मिन्त्रा के मौजूदा सीईओ तथा को-फाउंडर मुकेश बंसल चेयरमैन ऑफ़ बोर्ड का पद संभालेंगे | तथा वे मिन्त्रा के विपणन, कार्यप्रणाली तथा मार्केटिंग सम्बन्धी कार्यों में शामिल रहेंगे |
आपको बता दे की इससे पहले नारायणन मेकिन्ज़ी में एशिया के प्रोडक्ट डेवलपमेंट अध्यक्ष थे उन्होंने कंपनी के साथ 15 वर्षों तक काम किया तथा वे शिकागो, शंघाई, ताइपाई तथा चेन्नई में कार्यरत रहे | तथा उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त की है तथा यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है |