
झारखंड सरकार ने जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा की |
0000-00-00 : झारखंड सरकार ने जेपी आन्दोलनकारियों (जयप्रकाश नारायण के आन्दोलन से संबंधित) को पेंशन देने की 21 जुलाई 2015 को घोषणा की | तथा झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रिमंडल ने यह फैसला लिया है |
झारखंड सरकार द्वारा जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने की घोषणा से संबंधित मुख्य तथ्य इस प्रकार है :-
झारखंड सरकार के फैसले के तहत जेपी आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों के पति या पत्नी, जो जीवित हों, को सर्वाधिक 5000 रुपये पेंशन मिलेगी | तथा मीसा और डीआईआर के तहत छह माह से ज्यादा जेल में रहे लोग भी 5000 रुपये प्रतिमाह पेंशन के हकदार होंगे, जबकि एक माह तक कारावास की सजा भुगतने वालों को 2500 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी | एवं इसके साथ ही आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में घायल होने वाले को भी 2500 रुपये पेंशन दिया जाएगा | और इसके अलावा जेपी आंदोलन में शामिल दंपत्तियों को सरकारी और मान्यता प्राप्त गैर सरकारी अस्पतालों में एक माह में 30 हजार रुपये तक की चिकित्सा की छूट मिलेगी | आपको बता दे की बिहार के बाद झारखंड जेपी आंदोलनकारियों को पेंशन और सम्मान देने वाला दूसरा राज्य है |