Forgot password?    Sign UP
उत्तराखंड सरकार ने युवाओं को रोजगार देने हेतु ‘HOPE’ पोर्टल का शुभारंभ किया

उत्तराखंड सरकार ने युवाओं को रोजगार देने हेतु ‘HOPE’ पोर्टल का शुभारंभ किया


Advertisement :

2020-05-14 : हाल ही में, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में मंत्रिमंडल के साथ “HOPE” नामक पोर्टल का लोकार्पण किया। जानकारी के अनुसार इस पोर्टल से उत्तराखंड में रहने वाले उत्तराखंडी तो जुड़ेंगे ही प्रदेश से बाहर रह रहे और काम कर रहे प्रवासी भी कनेक्ट हो पाएंगे। और इसका मुख्य मकसद युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध करना है।

इस पोर्टल में उत्तराखण्ड में कौशल विकास विभाग से प्रशिक्षण लेने का भी विकल्प दिया गया है। राज्य सरकार का मानना है कि यह पोर्टल प्रदेश के युवाओं के लिए एक सेतु के रूप में कार्य करेगा। इस पोर्टल के डाटा बेस का उपयोग राज्य के समस्त विभाग तथा अन्य रोज़गार प्रदाता युवाओं को रोज़गार से जोड़ने के लिए करेंगे।

Provide Comments :


Advertisement :