टान चूंग होंग ने रेनफ़ॉरेस्ट चैलेंज ख़िताब जीता |
0000-00-00 : टान इंग जो ने 31 जुलाई 2015 को गोवा में आयोजित की गयी रेनफ़ॉरेस्ट चैलेंज प्रतियोगिता का ख़िताब जीता | मलयेशिया के ड्राइवर टान इंग जो ने लगातार दूसरी बार यह ख़िताब हासिल किया है | आपको बता दे की इससे पहले उन्होंने वर्ष 2014 में आयोजित प्रतियोगिता का ख़िताब भी प्राप्त किया था | और इस वर्ष उन्होंने अपने साथी ड्राइवर टांन चूंग होंग के साथ मिलकर यह प्रतियोगिता जीती | फोर्स मोटर्स के ड्राइवर टान इंग ने एक हफ्ते तक चली इस प्रतियोगिता में ऑफ रोड मोटर स्पोर्ट्स के कठिन चैलेंजों को पूरा करते हुए 2163 अंक प्राप्त किये | चंडीगढ़ टीम के कबीर वराईच तथा युवराज तिवाना की जोड़ी भारतीय ड्राइवर के बीच अव्वल रही |