Forgot password?    Sign UP
गंगा राम अग्रवाल रेलवे बोर्ड के सचिव नियुक्त किये गये |

गंगा राम अग्रवाल रेलवे बोर्ड के सचिव नियुक्त किये गये |


Advertisement :

0000-00-00 : भारतीय रेल सेवा के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (आईआरएसईई) के अधिकारी गंगा राम अग्रवाल ने रेलवे बोर्ड में 31 जुलाई 2015 को सचिव का पदभार संभाला है | और उन्होंने पी.सी. गजभइये का स्थान लिया, जो 31 जुलाई 2015 को सेवानिवृत्त हो गए | इस पदभार को ग्रहण करने से पहले जी आर अग्रवाल मध्य रेलवे में मुख्यु विद्युत अभियंता के पद पर कार्यरत थे |

गंगा राम अग्रवाल से संबंधित मुख्य तथ्य:-
आईआईटी रुड़की से स्नातक गंगा राम अग्रवाल ने जर्मनी के डर्मस्टैकड स्थित एप्लायड साइंसेज विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर किया और वह वर्ष 1981 में आईआरएसईई से जुड़े | तथा उन्होंने वित्त प्रबंधन में एमबीए भी किया है | अग्रवाल ने उत्तर रेलवे, आरडीएसओ/लखनऊ, रेलवे बोर्ड, उत्तर-पश्चिम रेलवे, पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे में विभिन्न पदों पर काम किया | और वह उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर डि‍वीजन में संभागीय रेल प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे | साथ ही उन्होंने दक्षिण मध्य रेलवे और मध्य रेलवे में मुख्य विद्युत अभियंता के पद पर काम किया |

Provide Comments :


Advertisement :