Forgot password?    Sign UP
स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) एशेज़  में 15 रन देकर 8 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने |

स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) एशेज़ में 15 रन देकर 8 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने |


Advertisement :

0000-00-00 : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज़ के दौरान 6 अगस्त 2015 को 15 रन देकर 8 विकेट प्राप्त किये जो इस स्पर्धा का नया कीर्तिमान भी है | तथा इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के 300 विकेट भी पूरे किये | और वह टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले विश्व के 29वें तथा इंग्लैंड के पांचवे गेंदबाज़ बने. 15 रन देकर 8 विकेट लेने वाले वे विश्व के दूसरे गेंदबाज़ बने | और उन्होंने 19 गेंदों में 6 रन देकर पांच विकेट लिए |
इससे पहले सबसे कम गेंदों में पांच विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एर्नी टोशाक के नाम था | टोशाक ने भारत के खिलाफ 1947 में हुए टेस्ट मैच में 19 गेंदों में पांच विकेट प्राप्त किये थे | इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रेकॉर्ड एंडरसन (405) के नाम है | उनके बाद इयान बॉथम (383) बॉब विलिस (325), ट्रमैन और स्टुअर्ट ब्रॉड का नंबर आता है | ब्रॉड ने अपने 83 टेस्ट मैचों के करियर में 14वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिए |

Provide Comments :


Advertisement :