
विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय कुश्ती टीम घोषित की गयी |
0000-00-00 : विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप-2015 के लिए 6 अगस्त 2015 को आठ सदस्यीय भारतीय कुश्ती टीम घोषित हुई है | और ब्राजील के रेसिफ में 10 अगस्त 2015 से 15 अगस्त 2015 तक चलने वाली विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप-2015 के लिए भारतीय दल की घोषणा की गई |
आठ सदस्यीय टीम की सूची इस प्रकार है :-
1. मेहर सिंह (120 किग्रा)
2. रविंदर सिंह (60 किग्रा)
3. इनकुंभा (60 किग्रा)
4. मनीष (55 किग्रा)
5. अशोक (66 किग्रा)
6. मंजीत (74 किग्रा)
7. राहुल (84 किग्रा)
8. रवि (84 किग्रा)