
रेखा एम मेनन एक्सेंचर इंडिया की अध्यक्ष पद हेतु नियुक्त किया गया |
0000-00-00 : रेखा एम मेनन को 7 अगस्त 2015 को एक्सेंचर इंडिया के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है | और वह 21 अगस्त 2015 से कंपनी का प्रभार ग्रहण करेंगी | रेखा 2011 से एक्सेंचर इण्डिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत अविनाश वशिष्ठ का स्थान लेंगीं | पाठको को बता दे की वह अमेरिका स्थित वैश्विक सॉफ्टवेयर की प्रबंध निदेशक के साथ साथ एशिया प्रशांत, पश्चिम एशिया, अफ्रीका, रूस, तुर्की और लैटिन अमेरिका में एक्सेंचर के मानव मानव पूंजी की रणनीति की संचालक रहीं हैं |
इसके अतिरिक्त 30 बिलियन आउटसोर्सिंग वाले इस फर्म ने एक्सेंचर इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में अनिन्द्य बसु की नियुक्ति की जो 21 अगस्त 2015 से अपना पद भार ग्रहण करेंगे | एक्सेंचर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जियान फ्रेंको कैसेटी (Gianfranco Casati) है |