
हिमाचल प्रदेश बना हर घर को गैस कनेक्शन देने वाला भारत का पहला राज्य
2020-07-07 : हाल ही में, हिमाचल प्रदेश भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां शत-प्रतिशत घरों में एलपीजी गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध है। राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान उज्ज्वला योजना की परिकल्पना की थी। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए, जिससे प्रदेश के 1.36 लाख परिवार लाभान्वित हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे महिलाओं को रसोई गैस के धुएं के दुष्प्रभाव से निजात मिली है और साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिली है। पारंपरिक चूल्हे के लिए लकड़ियां एकत्रित करना और खाना बनाना न केवल कष्टदायी था बल्कि इससे महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एलपीजी के इस्तेमाल से अब जंगलों का कटान रुका है क्योंकि गांव के लोग ईंधन के लिए जंगल से लकड़ी काट कर लाते थे। ईंधन के लिए लाखों पेड़ों को काटा जा रहा था, जो अब एलपीजी के इस्तेमाल से रुक गया है।