Forgot password?    Sign UP
Yes बैंक ने लोन देने के लिए ‘Loan In Seconds’ सेवा लॉन्च की

Yes बैंक ने लोन देने के लिए ‘Loan In Seconds’ सेवा लॉन्च की


Advertisement :

2020-07-07 : हाल ही में, प्राइवेट क्षेत्र के यस बैंक (Yes Bank) ने ‘लोन इन सेकेंड्स’ सेवा की पेशकश की है। पाठकों को बता दे की इसके जरिए बैंक के प्रीअप्रूव्ड लायबिलिटी अकाउंटहोल्डर्स को रिटेल लोन तुरंत हासिल होगा। इस डिजिटल पहल का मकसद ग्राहकों को उनकी वित्तीय आवश्यकताएं पूरी करने में मदद के लिए अवरोध रहित लोन उपलब्ध कराना है। ‘लोन इन सेकेंड्स’ फीचर में लोन एप्लीकेशन का असेसमेंट रियल टाइम में होता है। इससे डॉक्युमेंटेशन की लंबी प्रक्रिया नहीं रहती है और ग्राहक को अवरोध रहित अनुभव प्राप्त होता है। इस फीचर की मदद से ग्राहक को बैंक ब्रांच में जाए बिना और किसी प्रकार का डॉक्युमेंटेशन किए बिना तुरंत यानी इंस्टैंट लोन हासिल हो सकेगा।

लोन इन सेकेंड्स सेवा के बारे में और अधिक......

# ‘लोन इन सेकेंड्स’ के लिए यस बैंक के योग्य ग्राहकों से बैंक की ओर से संपर्क किया जाएगा।

# उन्हें भेजे गए ईमेल या मैसेज में इंस्टैंट लोन के लिए अप्लाई करने का लिंक मौजूद रहेगा।

# ग्राहक को फाइनल ऑफर वेरिफाई और स्वीकार करना होगा, नियम-कानून चेक करने होंगे और उसके बाद लोन रिक्वेस्ट को ऑथेंटिकेट करना होगा।

# इसके बाद उनके अकाउंट में तुरंत लोन की धनराशि आ जाएगी।

# इस पेशकश का उद्देश्य ग्राहकों को सुविधाजनक रूप में रिटेल प्रॉडक्ट्स की व्यापक रेंज उपलब्ध कराना है।

# लोन इन सेकेंड्स से हम ग्राहकों को एक अलग बैंकिंग अनुभव उपलब्ध कराएंगे।

# लोन का पैसा पूरी तरह पेपरलेस और अवरोध रहित तरीके से उनके खाते में तुरंत पहुंचेगा।

Provide Comments :


Advertisement :