
जैव र्इंधन मिश्रित हाई स्पीड डीजल का शुभारंभ हुआ |
0000-00-00 : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 10 अगस्त 2015 को विश्व जैव ईंधन दिवस के अवसर पर ‘जैव र्इंधन मिश्रित हाई स्पीड डीजल’ का शुभारंभ किया गया | तथा इस अवसर पर पेट्रोलियम मंत्रालय ने नई दिल्ली और विशाखापत्तनम (एचपीसीएल द्वारा), हल्दिया (बीपीसीएल द्वारा) और विजयवाड़ा (आईओसीएल द्वारा) में ओएमसी के चुनिंदा खुदरा बिक्री केंद्रों में बायोडीजल मिश्रित हाई स्पीड डीजल के विपणन की घोषणा की | और डीजल उपभोक्ताओं के लिए ‘जैव-डीजल बी-5’ मिश्रण की शुरूआत के लिए भारत के खुदरा क्षेत्र का यह महत्वपूर्ण कदम है | एमओपी एंड एनजी मंत्रालय की हरित पहल के रूप में बायोडीजल मिश्रित हाई स्पीड डीजल की शुरूआत पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा की गई है |