Forgot password?    Sign UP
भारतीय महिला बैंक ने

भारतीय महिला बैंक ने "बीएबी डॉक्टर्स" एवं "हर ऑटो लोन" की घोषणा की |


Advertisement :

0000-00-00 : सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय महिला बैंक ने 18 अगस्त 2015 को दो नए ऋण "बीएबी डॉक्टर्स लोन" और "हर ऑटो लोन" की घोषणा की | पाठको को बता दे की बैंक के अनुसार, मेडिकल प्रैक्टिसनर्स एवं महिला ऑटो चालकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस ऋण की पेशकश की गई है | भारतीय महिला बैंक के उपरोक्त घोषणा के तहत योग्य पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिसनर्स को जिनकी न्यूनतम योग्यता एमबीबीएस, बीएएमएस, बीडीएस, बीएचएमए, बीयूएमएस होगी उन्हें ऋण की सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि वे इसका इस्तेमाल क्लिनिक की स्थापना, उपकरण खरीदने, एक्स-रे प्रयोगशाला, नर्सिंग होम बनाने के लिए कर सकेंगे |
ऋण की अधिकतम राशि 5 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है | और इसके साथ ही ‘हर ऑटो लोन’ उन महिलाओं के लिए है जो थ्री व्हीलर, ऑटो रिक्शा चलाती हैं या ऐसा ही कोई और काम करती हैं | ऋण की सुविधा का लाभ नया, सेकेंडहैंड, डीजल, पेट्रोल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक और सौर ऊर्जा से चलने वाले थ्री व्हीलर या ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए लिया जा सकता है | और इसके लिए कर्ज की अधिकतम राशि 5 लाख रुपए निर्धारित की गई है |

Provide Comments :


Advertisement :