 
								मलयालम अभिनेता परावुर भारतन का निधन हुआ |
                                    0000-00-00 : मलयालम अभिनेता परावुर भारतन केरल के कोच्चि में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया | बता दे की  उन्होंने लगभग 300 क्षेत्रीय फिल्मों में काम किया | और उन्होंने लगभग 300 क्षेत्रीय फिल्मों में अभिनय किया |  भारतन ने मलयालम फिल्मों में नकारात्मक, चरित्र और कॉमेडी भूमिका सहित कई भूमिकाएं निभाई थी | तथा वे फिल्म उद्योग में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाते थे | 
भारतन ने 1940 के दशक में ड्रामा से अपना कैरियर शुरू किया और वर्ष 1951 से 2009 तक फिल्मों में सक्रिय रहे | हरिहर नग, अनियन बावा, चेतन बावा, अनियेथीप्रवु और मेलाप्रंबिल अनिवेडु उनकी लोकप्रिय फिल्में हैं | परावुर भारतन का जन्म केरल के कोचीन में ववक्कड़ में हुआ था |									
 
							 
												