Forgot password?    Sign UP
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का बीजिंग में शुभारम्भ हुआ |

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का बीजिंग में शुभारम्भ हुआ |


Advertisement :

0000-00-00 : हाल ही में आईएएएफ द्वारा आयोजित 15वें विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारम्भ 22 अगस्त 2015 को चीन की राजधानी बीजिंग के नेशनल स्टेडियम में हुआ | यह प्रतियोगिता 22 अगस्त 2015 से 30 अगस्त 2015 तक बीजिंक, चीन में होगी | और इस वर्ष इस प्रतियोगिता में कुल 207 देश भाग लेंगे | और इस वर्ष भारत की ओर से कुल 17 भारतीय एथलीट भाग लेंगे जिनमे से 10 महिलाएँ और 7 पुरुष होंगे |

प्रतियोगिता में भारत की ओर से निम्न एथेलीट्स भाग लेंगे :-
# प्रियंका पवार
# अनु राघवन
# ललिता बाबर
# विकास गौड़ा
# खुशबीर कौर
# संदीप कुमार
# टिंटू लूका
# पूवाम्मा राजू
# देबास्री मजूमदार
# जिसना मैथ्यू
# ओरचत्तेरी जैश
# सपना
# इंद्रजीत सिंह
# मनीष सिंह
# सुधा सिंह
# गुरमीत सिंह
# चंदन सिंह
# बलजिंदर सिंह
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बारे में :-

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन दो वर्षों के अन्तराल में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ एथलेटिक्स फेडरेशन (आईएएएफ) द्वारा किया जाता है | और ध्यातव्य हो आईएएएफ द्वारा निम्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती है | # आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स श्रृंखला
# आईएएएफ विश्व रिले
# वन डे मीटिंग सरकेट
# आइएएएफ रोड रेस लेबल
# आइएएएफ चैलेंजस
# आइएएएफ परमिटस
# अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं

Provide Comments :


Advertisement :