
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर "आर्थर मोरिस" का निधन हुआ |
0000-00-00 : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर आर्थर मोरिस का 22 अगस्त 2015 को निधन हो गया | वह 93 वर्ष के थे | और मोरिस का जन्म 19 जनवरी 1922 को हुआ था | वह बाएं हाथ के बल्लेबाज थे उन्होंने अपने करियर में 46 टेस्ट में 46.48 की औसत से 3533 रन बनाए और वर्ष 2000 में उन्हें ऑस्ट्रेिलिया की सदी की टीम में शामिल किया गया |
वर्ष 1948 इंग्लैंड दौरे पर मोरिस सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेेबाज थे और उन्होंने ओवल में 196 रन की पारी खेली थी | और मोरिस उन दो खिलाडि़यों में से एक थे जो ऑस्ट्रेोलिया की "अजेय" टीम का हिस्सां थे | ऑस्ट्रेलिया ने 1948 तक 31 प्रथम श्रेणी मैच खेले और एक भी नहीं हारा | सिडनी में जन्में मोरिस ने न्यू साउथ वेल्सि की तरफ से पदार्पण मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए थे | और यह प्रथम श्रेणी मैच था और उनकी उम्र मात्र 18 वर्ष की थी | मोरिस ने 1946 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पदार्पण किया था | तथा उन्होंने अपने करियर में 12 शतक लगाए व दो बार टीम का नेतृत्व किया |