
अमिताभ मट्टू मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के सलाहकार नियुक्त किये गये |
0000-00-00 : हाल ही में मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक ने प्रख्यात शिक्षाविद् और जम्मू विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर अमिताभ मट्टू को 21 अगस्त 2015 को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का सलाहकार नियुक्त किया | बता दे की मट्टू को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलेगा | साथ ही पाठको को यह भी बता दे की श्रीनगर में पैदा हुए मट्टू आस्ट्रेलिया इंडिया इंस्टीट्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संस्थापक निदेशक तथा आस्ट्रेलिया में यूनिवर्सिटी आफ मेलबर्न में अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के प्रवक्ता भी रहे हैं | और वर्तमान में वह नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय से अवकाश पर हैं जहाँ वह स्कूल आफ इंटरनेशनल स्ट्डीज में निरस्त्रीकरण अध्ययन विभाग में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं |
मट्टू राष्ट्रीय ज्ञान आयोग के सदस्य भी रहे हैं जो भारत के प्रधानमंत्री का उच्च स्तरीय सलाहकार समूह है | एवं वह इंडियन ऐसोसिएशन आफ इंटरनेशनल स्ट्डीज के अध्यक्ष भी हैं |
नवंबर 2002 से दिसंबर 2008 तक वह जम्मू विवि के सर्वाधिक युवा कुलपति और आधुनिक भारत के इतिहास में दूसरे सबसे युवा वाइस चांसलर रहे हैं | वह भारतीय सामाजिक विज्ञान शोध परिषद "आईसीएसएसआर(ICSSR)" की शासकीय परिषद में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं | और वह किशोर स्वास्थ्य पर लांसेट कमीशन के सदस्य भी हैं | मट्टू विश्वभारती विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद तथा कर्नाटक केन्द्रीय विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद के सदस्य हैं | तथा वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सलाहकार बोर्ड के सदस्य बनाए गए थे |