
सीरिया की पत्रकार "जैना इरहैम" वर्ष 2015 के पीटर मैकलर पुरस्कार से सम्मानित की गयी |
0000-00-00 : सीरिया की महिला पत्रकार जैना इरहैम को साहसी और नैतिक पत्रकारिता के लिए वर्ष 2015 के पीटर मैकलर पुरस्कार से 22 अगस्त 2015 को सम्मानित किया गया | और उन्हें युद्धग्रस्त देश में नागरिक पत्रकारों को प्रशिक्षित करने के उनके प्रयासों के लिए यह पुरस्कार दिया गया | जैना इरहैम को वाशिंगटन के नेशनल प्रेस क्लब में अक्टूबर 2015 में आयोजित होने वाले एक समारोह में पीटर मैकलर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा |
बता दे की वर्तमान में जैना इरहैम एलेप्पो, सीरिया में रहकर काम करती है | और पिछले दो साल में उन्होंने सीरिया के अंदर लगभग 100 सिटीजन संवाददाताओं को प्रशिक्षित किया | तथा उनमें से लगभग एक तिहाई प्रिंट और टीवी पत्रकारिता में कार्यरत महिलाएं हैं | इरहैम सीरिया में इंस्टिट्यूट फॉर वॉर एंड पीस रिपोर्टिंग (आईडब्लूपीआर) प्रौजेक्ट कार्डिनेटर है | आईडब्लूपीआर एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो संघर्ष और संकट के दौर से गुजर रहे देशों में पत्रकारों की सहायता और समर्थन करती है |
पीटर मैकलर अवार्ड फॉर करेजियस एंड एथिकल जर्नेलिज्म के बारे में :-
पीटर मैकलर अवार्ड फॉर करेजियस एंड एथिकल जर्नेलिज्म नैतिक पत्रकारिता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हिमायती और ब्रुकलीन में जन्मे पत्रकार पीटर मैकलर की स्मृति में जून, 2008 में स्थापित किया गया |