पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान दिलीप वेंगसरकर भारतीय सांख्यिकीविद् एवं स्कोरर संघ के अध्यक्ष निर्वाचित किये गये |
0000-00-00 : पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर को अगस्त 2015 के तीसरे सप्ताह में भारतीय सांख्यिकीविद् एवं स्कोरर संघ (एसीएसएसआई) अध्यक्ष निर्वाचित किया गया | वेंगसरकर को एसीएसएसआई की वार्षिक सामान्य सभा (एजीएम) में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया | बता दे की वर्तमान में वेंगसरकर मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के उपाध्यक्ष हैं | और इसके अलावा मुंबई के दारा पोचखानवाला और गणेश अय्यर को उपाध्यक्ष चुना गया |
सीएसएसआई का भारतीय क्रिकेट पर गंभीर शोध करने के लिए वर्ष 1987 में गठन किया गया | सीएसएसआई भारतीय घरेलू, टेस्ट और सीमित ओवरों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आँकड़ों की जानकारी उपलब्ध कराता है |