Forgot password?    Sign UP
सुनील अरोड़ा (Sunil Aroda) ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव का कार्यभार संभाला |

सुनील अरोड़ा (Sunil Aroda) ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव का कार्यभार संभाला |


Advertisement :

0000-00-00 : भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुनील अरोड़ा ने 31 अगस्त 2015 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव का कार्यभार संभाला । और इससे पहले अरोड़ा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव पद पर कार्यरत थे ।

सुनील अरोड़ा से संबंधित मुख्य तथ्य इस प्रकार है :-

सुनील अरोड़ा वर्ष 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं । उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है । और केंद्र में उन्होंने वित्त, वस्त्र और योजना आयोग जैसे मंत्रालयों/ विभागों में कार्य किया । और वे वर्ष 1999 से 2002 के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव रहे और उन्होंने पांच वर्ष (2 वर्ष अतिरिक्त प्रभार तथा 3 वर्ष पूर्ण प्रभार) के लिए इंडियन एयरलाइन्स के मुख्य प्रबंधन निदेशक के पद पर कार्य किया ।
राजस्थान में धौलपुर, अलवर, नागौर और जोधपुर जिलों में तैनाती के अलावा वे वर्ष 1993 से 1998 के दौरान राजस्थान की मुख्यमंत्री के सचिव और वर्ष 2005 से 2008 तक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव थे । और उन्होंने उद्योग एवं विनिवेश विभाग में सूचना और जन सम्पर्क (आईपीआर) का कार्य भी संभाला ।

Provide Comments :


Advertisement :