घाना के महान फुटबॉल खिलाड़ी "चार्ल्स कुमी ग्याम्फी" का निधन |
0000-00-00 : हाल ही में घाना के महान फुटबॉल खिलाड़ी और कोच चार्ल्स कुमी ग्याम्फी का 86 वर्ष की आयु में आर्का (घाना) में 2 सितंबर 2015 को निधन हो गया । ग्याम्फी प्रथम अफ्रीकी खिलाड़ी थे जिन्होंने ने वर्ष 1960 में पेशेवर खिलाड़ी के रूप में जर्मन क्लब ‘फोर्टुना दुसेलदोर्फ’ के साथ करार किया । एक कोच के रूप में ग्याम्फी ने घाना राष्ट्रीय फुटबॉल टीम को तीन बार (1963,1965 व 1982) अफ्रीका कप ऑफ नेशंस जीतने में सफलता दिलाई ।