इंग्लैंड के गोल्फर "ली स्लेटरी (Lee Slattery)" ने एमटूएम रसियन ओपन 2015 जीता |
0000-00-00 : एमटूएम (M2M) रसियन ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 3-6 सितंबर 2015 के मध्य मॉस्को, रूस में संपन्न हुई । प्रतियोगिता का खिताब इंग्लैंड के गोल्फर ली स्लेटरी (Lee Slattery) ने जीता, जबकि दूसरा व तीसरा स्थान क्रमशः स्टेनिसलाओ गोया (अर्जेंटीना) व डेविड हार्से (इग्लैंड) ने प्राप्त किया । ली स्लेटरी को विजेता के रुप में 1 मिलियन यूरो की इनामी राशि प्रदान की गई । भारत के ज्योति रंधावा ने प्रतियोगिता में 42वॉ स्थान प्राप्त किया । आपको बता डी एकी इससे पहले वर्ष 2014 का एमटूएम रसियन ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब इग्लैंड के डेविड हार्से ने जीता था । रसियन ओपन यूरोपीय टूर गोल्फ टूर्नामेंट है । और यह टूर्नामेंट वर्ष 1993 में शुरु किया गया ।