Forgot password?    Sign UP
राकेश शर्मा केनरा बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये गये |

राकेश शर्मा केनरा बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये गये |


Advertisement :

0000-00-00 : हाल ही में राकेश शर्मा को 11 सितम्बर 2015 को केनरा बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। पाठको को बता दे की इस नियुक्ति से पूर्व राकेश शर्मा मार्च,2014 से लक्ष्मी विलास बैंक में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। राकेश शर्मा को बैंकिंग क्षेत्र में 30 वर्षों का अनुभव है। उन्हें खुदरा और थोक बैंकिंग, कॉर्पोरेट क्रेडिट, देयता प्रबंधन, ऋण समूहन, व्यापार वित्त, औद्योगिक संबंध और मानव संसाधन के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त है। लक्ष्मी विलास बैंक में कार्य करने से पहले शर्मा जापान में एसबीआई की सभी शाखाओं के इंचार्ज थे।

कैनरा बैक के बारे में कुछ सामान्य बातें :-

# कैनरा बैंक की स्थापना वर्ष 1906 में सामाज सेवी अम्मंबाल सुब्बाराव पै द्वारा कर्नाटक के एक छोटे से पत्तन शहर, मंगलूर में की गयी।

# इस बैंक का राष्ट्रीयकरण वर्ष 1969 में किया गया।

# बैंक ने जून 2006 में भारतीय बैंकिंग उद्योग में अपनी एक शताब्दी पूरी कर ली।

# इस बैंक का मुख्यालय बंगलुरु में है।

Provide Comments :


Advertisement :