Forgot password?    Sign UP
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पुस्तक

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पुस्तक "फेमेनिस्ट एंड ओरियंटलिस्ट पर्सपेक्टिव्ज" का विमोचन किया |


Advertisement :

0000-00-00 : भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मिद हामिद अंसारी ने 11 सितम्बर 2015 को डॉ. फरहा हिबा परवेज द्वारा लिखित ‘फेमेनिस्ट एंड ओरियंटलिस्ट पर्सपेक्टिव्ज – ए स्टडी ऑफ लेडी मेरी मॉन्टेगूज टर्किश एम्बेसी लेटर्स’ पुस्तक का विमोचन किया।

पुस्तक के बारे में कुछ सामान्य तथ्य :-

टर्किश एम्बेसी लेटर्स उस समय लिखी गई जब लेडी मेरी वॉर्टली मॉन्टेगू अपने पति एडवर्ड वॉर्टली मॉन्टेगू के साथ एक सफर पर थीं। उनके पति को कोर्ट ऑफ टर्की में एम्बेडसडर एक्सीट्राऑर्डिनरी नियुक्तक किया गया था। वे इस क्षेत्र में कारोबार करने वाली लंदन की लीवान्टम कंपनी के प्रतिनिधि भी थे परन्तु वह युद्धरत ऑस्ट्रि्या और तुर्की के बीच शांति स्थापित करने में असफल रहे और उन्हें तुरंत पद से हटा दिया गया, इस क्रम में लेडी मेरी वॉर्टली मॉन्टेगू द्वारा अपने सफर के बारे में लिखे गए पत्र और ओटोमन जीवन के अवलोकन को ‘टर्किश एम्बेटसी लेटर्स’ के शीर्षक से प्रकशित किया गया।

Provide Comments :


Advertisement :