Forgot password?    Sign UP
हरियाणा सरकार द्वारा विश्व युद्ध में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन में वृद्धि की गयी |

हरियाणा सरकार द्वारा विश्व युद्ध में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन में वृद्धि की गयी |


Advertisement :


0000-00-00 : 23 सितंबर 2015 को हरियाणा सरकार ने विश्व युद्ध-I एवं विश्व युद्ध-II में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों अथवा सैनिकों की विधवाओं को मिलने वाली पेंशन में डेढ़ गुना वृद्धि की घोषणा की। पेंशन में 1500 रुपये की वृद्धि की गयी है। वित्त मंत्रालय ने पेंशन बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान की। यह निर्णय लिया गया कि पहले और दूसरे विश्व युद्ध में भाग लेने वाले भूतपूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को 4500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। इससे पहले प्रतिमाह 3000 रुपये पेंशन दी जाती थी।

हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से प्रदेश सरकार को वार्षिक 8।57 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार वहन करना होगा। पाठको को बता दे की इससे पहले 8 मई 2014 को पेंशन 1500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये की गयी थी। यह भी घोषणा की गयी कि राज्य सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों की पोतियों की शादी में सरकार द्वारा 51,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती रहेगी।

Provide Comments :


Advertisement :