
अलका नांगिया अरोड़ा बनी राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड की नई अध्यक्ष & प्रबंध निदेशक
2021-09-18 : हाल ही में, अलका नांगिया अरोड़ा (Alka Nangia Arora) को राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) की नई अध्यक्ष & प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) 1955 में स्थापित एक मिनी रत्न कंपनी है।
NSIC भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत आती है और MSME मंत्रालय की कई योजनाओं के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करती है।