
International Equal Pay Day : 18 सितंबर
2021-09-18 : हाल ही में, 18 सितम्बर 2021 को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय समान वेतन दिवस (International Equal Pay Day) मनाया गया है। इस दिवस को प्रतिवर्ष 18 सितम्बर को समाज के सभी वर्गों को एक समान वेतन देने के लिए लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। ध्यान दे की इस दिवस को पहली बार वर्ष 2020 में मनाया गया था।
गोरतलब है की संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 15 नवंबर, 2019 को 18 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय समान वेतन दिवस के रूप में मनाने के लिए एक प्रस्ताव अपनाया, जिसे समान वेतन अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन (Equal Pay International Coalition - EPIC) द्वारा पेश किया गया था।