Forgot password?    Sign UP
 नोवाक जोकोविच ने

नोवाक जोकोविच ने "चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट" का खिताब जीता |


Advertisement :

0000-00-00 : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने राफेल नडाल को 11 अक्टूबर 2015 को हराकर चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। सर्बिया के जोकोविच ने स्पेन के राफेल नडाल को 6-2, 6-2 से हराकर यह ख़िताब जीता। इन दोनों के बीच अब तक 45 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 23 नडाल और 22 जोकोविच ने जीते हैं। जोकोविच ने नडाल के खिलाफ पिछले मुकाबले में रौला गैरों के क्वार्टरफाइनल में भी जीत प्राप्त की थी।
इस जीत से जोकोविच को 500 एटीपी अंक और 6,54,725 डॉलर की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई जबकि नडाल को 300 अंक और 2,95,180 डॉलर मिले। दोनों खिलाड़ी अब शंघाई में एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स-1000 टूर्नामेंट के दौरान खेलेंगे। पाठको को बता दे की नोवाक जोकोविच ने इस सत्र का आठवां, जबकि करियर का 56वां खिताब जीता।

Provide Comments :


Advertisement :