
गार्बिन मुगुरूजा ने चाइना ओपन का महिला एकल ख़िताब जीता |
0000-00-00 : स्पेन की खिलाड़ी गार्बिन मुगुरूजा ने 11 अक्टूबर 2015 को चाइना ओपन का महिला एकल वर्ग ख़िताब जीता। उन्होंने स्विट्ज़रलैंड की टीमिया बासिंस्की को हराकर यह ख़िताब जीता। उन्होंने स्विस प्रतिद्वंदी के खिलाफ 3-0 से मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया। इस जीत से मुगुरूजा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, विश्व नंबर 4 पर पहुंच गयी।
चाइना ओपन मुगुरूजा का दूसरा डब्ल्यूटीए ख़िताब था। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2014 में होबार्ट इंटरनेशनल में ख़िताब प्राप्त किया था। वे वर्ष 2015 के विंबलडन फाइनल तक भी पहुंची एवं फ्रेंच ओपन के वर्ष 2014 और 2015 खेलों के क्वार्टरफाइनल के दौरान भी खेल चुकी हैं। गार्बिन मुगुरूजा का जन्म वेनेजुएला स्थित काराकास में 8 अक्टूबर 1993 को हुआ था। उन्होंने 2 मार्च 2012 से प्रो खेलना आरंभ किया।