ब्रिटिश के पूर्व वित्त मंत्री "जेफ्री हॉवे" का निधन हुआ |
0000-00-00 : ब्रिटेन के पूर्व कोषागार अध्यक्ष अथवा वित्त मंत्री जेफ्री हॉवे का 9 अक्टूबर 2015 को इंग्लैंड स्थित इड्लकोट में ह्रदयघात के कारण निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे। हॉवे ने वर्ष 1980 की आर्थिक मंदी के दौरान ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को सुचारू करने में मुख्य भूमिका निभाई थी।
वे मार्गरेट थैचर की कैबिनेट के सबसे लम्बी अवधि के कैबिनेट मंत्री थे। वे वर्ष 1979 से 1983 तक एक्सचेकर के चांसलर, 1983 से 1989 तक विदेश सचिव, 1989 से 1990 तक लीडर ऑफ़ हाउस ऑफ़ कॉम्मंस एवं 1989 से 1990 तक उप-प्रधानमंत्री पदों पर कार्यरत रहे। तथा वे कंज़रवेटिव पार्टी के प्रमुख नेता तथा थैचर के कार्यकाल के विशेष मंत्री रहे।
रिचर्ड एडवर्ड जेफ्री हॉवे का जन्म 20 दिसम्बर 1926 को वेल्स स्थित पोर्ट टैलबोट में हुआ था। उन्होंने ब्रायनटिरियन में ब्रिजेंड प्रेपटरी स्कूल, वोर्सेस्टशायर के अब्बेर्ले हॉल स्कूल एवं हैम्पशायर के विन्स्टर कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की। बाद में उन्होंने कैंब्रिज के ट्रिनिटी हॉल से वकालत की।