
सीके रंगनाथन बने अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (AIMA) के नए अध्यक्ष
2021-09-29 : हाल ही में, केविन केयर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सी के रंगनाथन (CK Ranganathan) ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसएिशन (AIMA) के नए अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं। पाठकों को बता दे की AIMA में यहां रंगनाथन ने जेके पेपर के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक "हर्षपति सिंघानिया (Harshpati Singhania)" का स्थान लिया है। इसके अलावा डेम्पो ग्रुप के चेयरमैन "श्रीनिवास डेम्पो" नये वरिष्ठ उपाध्यक्ष और त्रिवेणी टबाईन्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक "निखिल साहनी" उपाध्यक्ष होंगे।
ध्यान दे की AIMA भारत में प्रबंधन पेशे का शीर्ष राष्ट्रीय निकाय है। यह देश में प्रबंधन पेशे को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग, सरकार, शिक्षाविदों और छात्रों के साथ मिलकर काम करता है।