
एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया को मिला 22वां Lal Bahadur Shastri National Award
2021-10-13 : हाल ही में, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIMS) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया को उत्कृष्टता के लिए 22वां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार (Lal Bahadur Shastri National Award) प्रदान किया गया है। पाठकों को बता दे की गुलेरिया को चिकित्सा और महामारी जागरूकता के क्षेत्र में उनके अग्रणी और निरंतर योगदान के लिए यह पुरस्कार मिला है।
ध्यान रहे की लाल बहादुर शास्त्री ने 09 जून, 1964 से 11 जनवरी, 1966 तक भारत के दूसरे प्रधानमंत्री के तौर पर कार्य किया था।
About Lal Bahadur Shastri National Award :
# लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार ऐसा चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है जो देश या विदेश में रहने वाले किसी प्रतिष्ठित भारतीय को उच्च पेशेवर अनुक्रम और लोक प्रशासन, सार्वजनिक मामले, प्रबंधन, कला और संस्कृति, शिक्षा या संस्था-निर्माण और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए उसके व्यक्तिगत योगदान और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया जाता है।
# इस पुरस्कार में 05 लाख रुपये का नकद इनाम, एक प्रशस्ति पत्र और एक पट्टिका शामिल है।