
जर्मनी ने दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रेन लांच की
2021-10-13 : हाल ही में, जर्मन रेल ऑपरेटर डॉयचे बाहन और जर्मन इंजीनियरिंग कंपनी सीमेंस ने जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में दुनिया की पहली स्वचालित और चालक रहित ट्रेन (Worlds First Self-Driving Train) लांच की है। पाठकों को बता दे की इस सेल्फ-ड्राइविंग ट्रेन को हैम्बर्ग शहर में लॉन्च किया गया है। इस ट्रेन को डिजिटल तकनीक से नियंत्रित किया जाता है और यह पूरी तरह से स्वचालित है। लेकिन एक ड्राइवर ट्रेन में सवार यात्रियों की यात्रा की निगरानी के लिए बैठेगा।
ध्यान दे की डॉयच बाहन एक जर्मन रेलवे कंपनी है। यह एक निजी संयुक्त स्टॉक कंपनी है। यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी है।
About Worlds First Self-Driving Train :
# ये स्वचालित ट्रेनें एक किलोमीटर का नया ट्रैक बिछाए बिना विश्वसनीय सेवा प्रदान करेंगी।
# इसके अलावा ये ट्रेनें 30 प्रतिशत अधिक यात्रियों को ले जा सकती हैं।
# समयपालन में सुधार के अतिरिक्त, इन ट्रेनों से 30 प्रतिशत से अधिक ऊर्जा की बचत होगी।