Forgot password?    Sign UP
रितेश चौहान बने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के नए CEO

रितेश चौहान बने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के नए CEO


Advertisement :

2021-10-16 : केंद्र सरकार ने हाल ही में रितेश चौहान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। इसके अलावा वरिष्ठ नौकरशाह "मीरा मोहंती" को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में संयुक्त सचिव नियुक्त किया है। IAS हिमाचल प्रदेश कैडर के 2005 की अधिकारी मोहंती फिलहाल PMO में निदेशक हैं।

अन्य नियुक्तियां इस प्रकार है....



# भारतीय वन सेवा (IFOS) की अधिकारी "उमा नंदूरी" को संस्कृति मंत्रालय के तहत आजादी का अमृत महोत्सव सचिवालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

# "विपिन बंसल" को वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव और "आशीष कुमार" को गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

# "पवन कुमार सैन" को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद, नीति आयोग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

# "अमितेश कुमार सिन्हा" इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में संयुक्त सचिव बनाए गए हैं।

# "समीर शुक्ला" को वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है।

# "सौम्या गुप्ता" को उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव, "हरीश चंद्र चौधरी" को एनएचआरसी में संयुक्त सचिव, "कुलदीप नारायण" को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

# "वंदना कुमार" को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में संयुक्त सचिव और "एन युवराज" को औषधि विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

Provide Comments :


Advertisement :