
“फातिमा बानो” बनी केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का निवास प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाली पहली महिला
2021-10-19 : हाल ही में, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के चोस्कोरे गांव की रहने वाली फातिमा बानो (Fatima Bano) कारगिल की पहली ऐसी महिला बन गई हैं जिन्हें ‘लद्दाख निवासी’ प्रमाणपत्र मिला है। ध्यान रहें की केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर और अनुच्छेद 370 के तहत उसके विशेष दर्जे को निरस्त कर लद्दाख को एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया था। 5 अगस्त 2019 के घटनाक्रम से पहले पीआरसी या राज्य विषय जम्मू कश्मीर के नागरिक के तौर पर उनके निवास का प्रमाण था।
लद्दाख रेजिडेंट सर्टिफिकेट ऑर्डर 2021 के अनुसार, कोई भी व्यक्ति जिसके पास लेह और कारगिल में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया स्थायी निवासी प्रमाण पत्र (PRC) है या ऐसे व्यक्तियों की श्रेणी से संबंधित है जो सक्षम प्राधिकारी द्वारा पीआरसी जारी करने के लिए पात्र होंगे। ‘निवासी प्रमाण पत्र’ प्राप्त करने के पात्र होंगे।