 
								पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर “बंदुला वर्नापुरा” का निधन
                                    2021-10-19 : हाल ही में, श्रीलंका क्रिकेट टीम के के पहले टेस्ट  में कप्तान बंदुला वर्नापुरा (Bandula Warnapura) का 68 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। पाठकों को बता दे की बंदुला वर्नापुरा ने अपने देश के लिए 4 टेस्ट  और 12 वनडे मैच खेले। उन्होंने अपना वनडे डेब्यूा 1975 विश्वल कप मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में किया था।
वर्नापुरा ने श्रीलंका के सबसे पहले टेस्ट में कप्ता्नी की। 1982 में कोलंबो में श्रीलंका ने इंग्लैंरड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने श्रीलंका के लिए पहली गेंद का सामना किया था और टेस्ट क्रिकेट में पहले रन भी बनाए थे।
 
							 
												