Forgot password?    Sign UP
Mera Ghar Mere Naam Yojana : पंजाब सरकार ने शुरू की

Mera Ghar Mere Naam Yojana : पंजाब सरकार ने शुरू की


Advertisement :

2021-10-19 : हाल ही में, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गांवों और शहरों के लाल लकीर के भीतर घरों में रहने वाले लोगों को मालिकाना अधिकार देने के लिए "मेरा घर मेरे नाम योजना (Mera Ghar Mere Naam)" की घोषणा की है। पाठकों को बता दे की लाल लकीर के अंदर रजिस्ट्री नहीं होती है और इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने यह योजना शुरू की है। अब इस जमीन की रजिस्ट्री होगी और 15 दिन आपत्ति दर्ज कराने का समय होगा।

इस योजना के संबंध में राजस्व विभाग को काम सौंपा गया है। पहले "लाल लकीर (Lal Lakeer)" के भीतर की संपत्ति का मालिकाना हक दिया जाएगा। इस पर कोई सरकारी खर्च नहीं लिया जाएगा। ड्रोन मैपिंग से हर गांव और शहर के नक्शे तैयार किए गए हैं।

Provide Comments :


Advertisement :