 
								Rule of Law Index 2021 में भारत को मिला 79वां स्थान
                                    2021-10-22 : हाल ही में, World Justice Project’s - WJP के कानून सूचकांक 2021 (Rule of Law Index 2021) के नियम में भारत 139 देशों और क्षेत्राधिकारों में से 79वें स्थान पर है। पाठकों को बता दे की भारत ने इस साल 0.50 अंक स्कोर किया है। खुली सरकार के मामले में भारत 139 देशों में 40वें स्थान पर है। मौलिक अधिकार में 93वें, सामाजिक न्याय में 110वें, आपराधिक न्याय में 86वें पायदान पर है। इस रिपोर्ट में डेनमार्क, नॉर्वे और फिनलैंड शीर्ष स्थान पर हैं।
पड़ोसी देशों की बात करें तो 0.52 अंक के नेपाल इस सूची में 70वें स्थान पर है। श्रीलंका 0.50 अंक के साथ 76वें स्थान पर, बांग्लादेश 0.40 अंक के साथ 124वें पायदान पर और चीन, 0.47 अंक के साथ 98वें पायदान पर है।
 
							 
												