
मशहूर अभिनेत्री ‘मीनू मुमताज’ का 79 वर्ष की उम्र में निधन
2021-10-25 : हाल ही में, मशहूर अभिनेत्री ‘मीनू मुमताज (Minoo Mumtaz)’ का 79 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। पाठकों को बता दे की वह बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और कॉमेडियन महमूद की बहन थीं। 26 अप्रैल 1942 में मीनू का जन्म हुआ था। मीनू ने बॉलीवुड में फिल्म "घर घर में दीवाली" से डेब्यू किया था। ये फिल्म साल 1955 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने गांव में रहने वाली एक नृतिका का किरदार निभाया था।
मीनू मुमताज फिल्मों में डांसर और कैरेक्टर आर्टिस्ट थीं। मीनू मुमताज का असली नाम Malikunnisa Ali था। दिग्गज अदाकारा मीना कुमारी ने उनका नाम मीनू रखा था। मीनू ने अपने करियर की शुरुआत बतौर स्टेज डांसर की थी। फिर वे 50 के दशक में कई फिल्मों में बतौर डांसर दिखीं।