
राहुल द्रविड़ बने भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच
2021-11-05 : हाल ही में, BCCI ने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया है। बता दे की इससे पहले BCCI ने रवि शास्त्री के स्थान पर अगले हेड कोच की नियुक्ति के लिए 26 अक्टूबर को हेड कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। शास्त्री का कार्यकाल मौजूदा आईसीसी टी 20 विश्व कप के बाद से समाप्त हो रहा है।
राहुल द्रविड़ ने अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 164 टेस्ट और 344 एकदिवसीय मैच खेलें है, जिनमे कुल क्रमश: 13288, 10889 रन बनाए है। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राहुल द्रविड़ कई तरह की भूमिकाओं में नज़र आए हैं। वह राजस्थान रॉयल्स के साथ बतौर खिलाड़ी, फिर बतौर कोच जुड़े थे। लंबे वक्त तक वह इंडिया-A, NCA के साथ काम करते रहे।