 
								भारतीय मूल के सीएस वेंकटकृष्णन बने Barclays Bank के नए CEO
                                    2021-11-05 : हाल ही में, भारतीय मूल के व्यक्ति सीएस वेंकटकृष्णन Barclays Bank के नए CEO बने है। पाठकों को बता दे की वह वर्तमान CEO "जेस स्टेले" की जगह लेंगे। अब तक सी एस वेंकटकृष्णन बैंक में ग्लोबल मार्केट हेड थे। इसके साथ ही वेंकट बार्कलेज की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य भी थे। वेंकट ने इससे पहले बार्कलेज के चीफ रिस्क ऑफिसर के रूप में भी काम किया है।
बार्कलेज बैंक से पहले वेंकट (C.S. Venkatakrishnan) साल 1994 से लेकर 2016 तक जेपी मॉर्गन चेज में कई वरिष्ठ पद पर कामकाज कर चुके हैं।
 
							 
												