
Booker Prize 2021 : दक्षिण अफ्रीका के उपन्यासकार “डेमन गलगुट” ने जीता
2021-11-05 : हाल ही में, दक्षिण अफ्रीका के उपन्यासकार डेमन गलगुट ने अपने उपन्यास "द प्रॉमिस" के लिए वर्ष 2021 का बुकर पुरस्कार (Booker Prize 2021) जीता है। बता दे की डेमन को उनकी पिछली दो पुस्तकों के लिए चुना गया था, जिसमें से उन्हें रंगभेद के बाद दक्षिण अफ्रीका में एक श्वेत परिवार के चित्रण के लिए दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कारों के लिए चुना गया।
ध्यान दे की "द प्रॉमिस" डेमन की नौवीं पुस्तक है, जिसे पहले से ही स्वार्ट परिवार के अपने खतरनाक और धूमिल मजाकिया चित्र के लिए आलोचकों से सराहना मिल चुकी थी। बुकर जजों ने कहा कि "द प्रॉमिस" छह शॉर्टलिस्ट किए गए उपन्यासों में से एक थी और अपनी कलात्मकता के लिए काफी पसंद की गई।
About Booker Prize :
# बुकर पुरस्कार हर साल अंग्रेजी में लिखे गए और ब्रिटेन या आयरलैंड में प्रकाशित सर्वश्रेष्ठ उपन्यास को दिया जाता है।
# इस साल 158 उपन्यासों में से डेमन गलगुट के उपन्यास को विजेता चुना गया।
# पिछले साल यह पुरस्कार स्कॉटलैंड के लेखक डगलस स्टुअर्ट को "शग्गी बैन" के लिए दिया गया था।