Forgot password?    Sign UP
World Television Day : 21 नवंबर

World Television Day : 21 नवंबर


Advertisement :


2021-11-22 : हाल ही में, 21 नवम्बर 2021 को दुनियाभर में विश्व टेलीविज़न दिवस (World Television Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 21 नवम्बर को ही मनाया जाता है, क्योंकि साल 1996 में यूनाइटेड नेशन ने टेलीविजन को आम जिंदगी में बढ़ता देख 21 नवंबर, 1996 को वर्ल्ड टेलीविजन डे के रूप में मनाने का ऐलान कर दिया था। ध्यान रहे की अमेरिकी वैज्ञानिक "जॉन लॉगी बेयर्ड" ने साल 1927 में टेलीविजन का आविष्कार किया। लगभग 7 सालों तक टीवी को इलेक्ट्रॉनिक रूप देने की कोशिश चलती रही और आखिरकार साल 1934 में ये पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक रूप में आ गया।

बात करें भारत के सन्दर्भ में तो हिंदी में इसे दूरदर्शन कहा जाता है, क्योंीकि इसमें दूर के किसी व्य क्ति या वस्तुन की गति करती हुई तस्वीरर हमारे सामने होती है। भारत में इसकी शुरुआत एक प्रयोग के तौर पर सितंबर 1959 में हुई थी। तब सप्तातह में महज दो बार एक-एक घंटे के कार्यक्रम का प्रसार टीवी पर हुआ करता था। भारत में इसका प्रसारण "ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio)" के अंतर्गत शुरू हुआ था। लेकिन 1976 में यह एक स्वेतंत्र विभाग बना और देश के कई हिस्सों में टेलीविजन केंद्र भी खोले गए।

Provide Comments :


Advertisement :