
ज्योफ एलार्डिस बने ICC के नए CEO
2021-11-22 : हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ज्योफ एलार्डिस (Geoff Allardice) को ICC का स्थायी CEO नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की इससे पहले एलार्डिस पिछले आठ महीनों से भी ज्यादा समय से अंतरिम सीईओ के पद पर कार्यरत थे। हालिया टी20 वर्ल्ड कप के शानदार आयोजन में एलार्डिस की अहम भूमिका रही थी, जिसके चलते उनकी स्थायी नियुक्ति कर दी गई है।
About Geoff Allardice :
# 54 साल के एलार्डिस प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रह चुके हैं।
# एलार्डिस ने कुल 14 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 32.89 की औसत से 625 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे।
# वहीं चार लिस्ट-ए मुकाबलों में एलार्डिस के नाम कुल 40 रन दर्ज हैं।
# एलार्डिस आठ सालों तक आइसीसी क्रिकेट के महाप्रबंधक रहे है।
# इसके साथ ही वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के भी महाप्रबंधक का पद संभाल चुके हैं।