
Railway Mission Amanat : रेल यात्रियों के खोए हुए सामान के लिए शुरू हुई पहल
2022-01-12 : हाल ही में, पश्चिमी रेलवे (Western Railways) ने रेल यात्रियों के सामान ट्रेन में खो जाने या छूट जाने पर इसे वापस पाने के लिए एक नई सेवा शुरू की है। इस पहल को नाम ‘मिशन अमानत’ (Mission Amanat) रखा गया है। इस सेवा के तहत रेलवे प्रोटेक्शसन फोर्स (RPF) ट्रेन पैसेंजर्स के खोए हुए या ट्रेनों में छूटे हुए सामान को कलेक्ट करेगी। और इसके बाद RPF इस सामान की फोटो और डिटेल्स वेस्टर्न रेलवे की वेबसाइट पर डालेगा। इसके बाद जिन यात्रियों का सामान खोया है वो वेस्टर्न रेलवे की वेबसाइट पर जाकर उसे वापस पाने के लिए कोशिश कर सकते हैं।
About Mission Amanat :
# अपना खोया या ट्रेन में छूटा सामान वापस लेने के लिए पश्चिम रेलवे की वेबसाइट http://wr.indianrailways.gov.in पर विजिट करें।
# फिर इस वेबसाइट पर Mission Amanat – RPF टैब पर क्लिक करें।
# अगर आपके सामान की जानकारी वेबसाइट पर मिलती है तो आपको ये सबूत देना होगा कि सामान आपका ही है।
# इसके बाद सारी प्रक्रिया का पालन करके इसे पा सकते हैं।
# यहाँ वेस्टर्न रेलवे को जो भी खोया हुए सामान मिलेगा वो उसकी डीटेल्स के साथ उसकी फोटो को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर पोस्ट करेगी।