
एस सोमनाथ बने ISRO के अगले प्रमुख
2022-01-13 : हाल ही में, वरिष्ठ रॉकेट वैज्ञानिक एस सोमनाथ (S Somanath) को भारतीय अंतरिक्ष और अनुसंधान संगठन (ISRO) का अगला प्रमुख नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की सोमनाथ इस पद पर के. सिवन (K Sivan) की जगह लेंगे। फ़िलहाल सोमनाथ विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (Vikram Sarabhai Space Centre) के निदेशक हैं। सोमनाथ की नियुक्ति आगामी साल के लिए की गई है।
About S Somanath :
# एस सोमनाथ का जन्म जुलाई 1963 में हुआ।
# एस सोमनाथ टीकेएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कोल्लम से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में परास्नातक हैं।
# सोमनाथ अपने करियर के शुरुआती चरणों के दौरान पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) के एकीकरण के लिए एक टीम लीडर थे।
# एस सोमनाथ ने जीएसएलवी एमके III वाहन की प्रारंभिक परिभाषा के बाद विस्तृत विन्यास इंजीनियरिंग को अंतिम रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
# सोमनाथ 1985 में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) में शामिल हुए थे।